अमौर बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ के छुट्टी पर चलें जाने से पिछले 2 महीने से प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों के नौनिहालों का पोषाहार बंद है। वहीं गर्भवती व धातृ महिला को बीते माह का टेक होम राशन नहीं मिल पाया है।वही अबतक किसी को प्रभार नही देने कार्य हो रहे है बाधित। इससे नौनिहाल बच्चों के अभिभावकों सहित लाभार्थियों में आक्रोश है।जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू ने बताया कि अमौर सीडीपीओ तनुजा साह छुट्टी में चले जाने से अमौर एवं बैसा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 2 महीने से पोषाहार बाधित है। विभाग द्वारा अब तक प्रभार नहीं दिए जाने से अमौर विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित नौनिहाल बच्चों का पोषाहार बाधित है। इसके अलावा 2 माह से टेक होम राशन से भी संबंधित लाभार्थी वंचित है। स्थिति यह है कि पोषाहार बंद रहने से केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति नही के बराबर देखी जा रही है। वही उन्होंने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण एवं अबतक किसी को प्रभार नही देने के कारण यहाँ के बच्चे लाभ से वंचित है।एवं पोषाहार बाधित है। आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है।वही उन्होंने की जबतक सीडीपीओ छुट्टी में है,तबतक जल्द से जल्द किसी भी अधिकारी को प्रभार दिया जाय ताकि पोषाहार सहित अन्य योजना से बच्चे वंचित नही रहेंगे।साथ ही कार्यालय का कार्य बाधित नही होगा।क्योंकि अभी कार्यालय का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है,