पोठिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय ने एडीएम अनुज कुमार को एक आवेदन सौंप कर पोठिया प्रखंड के तैयबपुर में महानंदा नदी से हो रहे कटाव समस्या से समाधान के लिए बांध का निर्माण करवाने की मांग की है। जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि प्रखंड के ऐसे पंचायत जो महानंदा नदी किनारे बसी हुई । है, वो कई वर्षों से महानंदा नदी के भीषण कटाव से प्रभावित है।