पोठिया प्रखंड क्षेत्र के दो आरईओ सड़क देवी चौक से पश्चिम बंगाल स्थित सोनापुर 12 किलोमीटर लंबी सड़क तथा चकबंदी हाजी चौक से दलुआहाट तक जानेवाली 6 किलोमीटर सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है।जिससे पोठिया प्रखंड सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगज के हजारों की आवादी प्रभावित है। देवीचौक से पुरंदरपुर, बारोघरिया, गिल्हाबाड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल के सोनापुर तक जाने वाली सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर रहने से दोनों ही प्रखंडो के किसानों, व्यापारियों तथा सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सड़क की नव निर्माण की मांग की है।