बहादुरगंज को एनएच 327ई फसादी चौक तक जाने वाली बागीपथ बीते एक दशक से जर्जर स्थिति में है। जिसमें आवाजाही काफी मुश्किल हो गया है। सिलीगुड़ी जाने वाली एनएच 327ई को बहादुरगंज बाजार से बाईपास जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क को वर्षों से उद्धारक की तलाश है। लोगों की मांग है कि सड़क का नवनिर्माण किया जाए।