पूर्णिया नगर निगम चुनाव के लिए लोगों ने वोट कर अपना फैसला सुना दिया है इसके साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो गया। नगर निगम में कुल मतदान 56.62 फीसदी मतदान हुआ। इसमें 56.91% पुरुष वोटरों ने और 56.33 फीसदी महिलाओं ने वोट किया। नगर पंचायत बायसी में कुल 72.31फीसदी मतदान हुआ।चुनाव के बाद अब मेयर पद में दो के बीच काफी करीबी टक्कर है जबकि उप मेयर पद में त्रिकोणीय मुकाबला है। कई पुराने वार्ड पार्षदों का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है। जबकि दर्जन भर नये प्रत्याशियों को जीत का उपहार मिलेगा।