पूर्णिया के व्यवसायिक मंडी गुलाबबाग में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस समय धान की खरीदारी जोर शोर से चल रही है। वहीं नाले में पानी जमा होने के कारण वाहनों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नाले मे कई जगह कीचड़ होने की वजह से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। अगर इसकी साफ-सफाई समय पर होती रहे तो नाले में पानी का बहाव सुचारू रूप से चलेगा एवं सड़़क पर कीचड़ नहीं फैल सकेगी।