बिहार राज्य के पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत अंतर्गत रानीबाड़ी पोखरिया गांव के 7 मज़दूरों ने मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के माध्यम से श्रम अधीक्षक पूर्णिया को लिखित आवेदन दिया है।जिसमे आवेदन के माध्यम से कहा है कि ठेकेदार मो फिरोज ,मो मोती व मो जहांगीर गांव से 7 मजदूरों को पन्द्रह हजार रु प्रति माह देने की बात कहकर दिल्ली स्थित खाद फेक्ट्री में काम करवाने ले गया।लेकिन दो महीने काम करने के बाद भी हम लोगों को मजदूरी नही दिया।तब किसी तरह घर से रुपैया मंगा कर वापास घर आये।अब जब हमलोग मजदूरी का राशि की मांग करते हैं तो हमलोगों से तरह तरह का बहाना बनाता है।जिसके बाद हमलोगों ने प्रशासनिक सहयोग हेतु यह कदम उठाया है।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बाहर में मजदूरी कराने के नाम पर ये लोग अक्सर ग्रामीणों को बहकावे में लाकर लेकर चले जाते हैं, बाद में मजदूरी का राशि का उठाव कर लोगों को मजदूरी देने के इनकार कर देते हैं।