बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद मचे हड़कंप से लोग चौकस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटे हैं लेकिन कोरोना से जंग में जीत दिलाने वाला वैक्सीन ही यहां नहीं है। शनिवार को मोबाइल वाणी की टीम के पड़ताल में पता चला कि सदर अस्पताल में तो एक भी डोज नहीं है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में भी महज 280 डोज ही उपलब्ध है। दुखद यह है कि बूस्टर डोज सेने सदर अस्पताल आ रहे बुजुगों को भी शनिवार को चैरंग लौटना पड़ा। बताते चलें कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी कई अहम निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि जिले में फिलहाल कोरोना का एक भी मरीज नहीं है।