किशनगंज नगर परिषद में कई वर्षो से कचरे के निस्तारण को समस्या से गुजरते नगर परिषद के लिए महेशबधना की चहारदीवारी का रास्ता साफ होते ही डंपिंग यार्ड व कचरा निस्तारण की समस्या का समाधान होने की पहल शुरु हो गई है। पूर्व में स्वच्छता रैंकिंग में इसके कारण 12 सौ अंकों का खामियाजा नप को भुगतना पड़ता था।