चीन में कोरोना की भयावहता के समाचार आने के बाद यहां भी लोग सतर्क होने लगे हैं। हालांकि राज्य में अभी कोरोना के मामले नहीं होने एवं इस कारण किसी भी तरह के प्रतिबंध नहीं हैं। मोबाइल वाणी की टीम ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। हमने उन उपकरणों को देखा जो पिछली लहर में स्थापित किए गए थे।अस्पताल की गतिविधियां आम दिनों की तरह सामान्य दिखी। पिछली लहर में यहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था एवं पाइपलाइन के जरिए बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा था। ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है एवं जरुरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। ओपीडी वार्ड में लगे हर बेड तक ऑक्सीजन की व्यवस्था है। कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड भी साफ दिखे। छोटे बच्चों के लिए नौ बेड का यूनिट तैयार हैं। कोरोना जांच के लिए अस्पताल पहुंच रहे मरीजों की नियमित कोरोना जांच भी हो रही है।