पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के महेंद्रपुर में बिजली सेवा करीब 2 घंटे तक बाधित रही। बता दें कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली महेंद्रपुर सहित अंदेली, मझुवा, भोगा भटगामा इलाके की बाधित रही। स्थानीय लोगों के द्वारा कनीय अभियंता को सूचना देने के उपरांत मानव बल मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ बेचन एवं चुनमुन ठाकुर के द्वारा मरम्मतीकरण के बाद बिजली सेवा पुनः बहाल कर दी गई