बिहार राज्य के पूर्णिया के मरंगा सहायक थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं मनीष कुमार चन्द्र की अध्यक्षता में के नगर प्रखंड के सतकोदरिया पंचायत के वार्ड तीन में ग्रामीण महिलाओं, युवा एवं गांव के लोगों के साथ बैठक किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने सभी लोगों से कहा शराब मुक्त गांव बनाकर एक मिशाल कायम करें। अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर गांव, समाज,प्रदेश एवं देश को महान बनाने मे सहयोग करें। थाना अध्यक्ष ने युवकों एवं बच्चों को वॉल प्रदान कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कहा गया। सभी लोगों को शराब मुक्त गांव बनाने की शपथ दिलाया गया। इस मौके पर मुखिया श्याम लाल टुड्डू, सुरेंद्र टुड्डू, वकील शर्मा, मो उसमान, पप्पू ऋषि, हीरा लाल सोरेन, सलखु मुर्मु, रमेश मिस्त्री ,महिलाएं आदि उपस्थित थे।