पूर्णियां कॉलेज में छह नगर निकाय की मतगणना होगी। जनता ने पूरे उत्साह के साथ वोटिंग की अब परिणाम को लेकर सभी प्रत्याशी बेचैन हो रहे हैं। जनता जनार्दन की अदालत में किसे भरपूर आशीर्वाद मिला है यह तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। इसमें कसबा और बनमनखी नगर परिषद के लिए जबकि नगर पंचायत के तौर पर धमदाहा , मीरगंज, भवानीपुर तथा रुपौली के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के लिए परिणाम घोषित किये जाएंगे।