सहायक खजांचीहाट थानाक्षेत्र के लाइन बाजार से रविवार को बाइक चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। पीड़ित बाइक मालिक ने सहायक खजांचीहाट थाना में बाइक चोरी होने का आवेदन दिया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक परिजन को डॉक्टर से लिखाने लाइन बजार आए थे। वह अपनी बाइक लॉक कर मरीज को डॉक्टर से दिखाने चले गए। 20 मिनट के बाद जब मैं वापस अपनी बाइक लेने आया तो बाइक नहीं थी। इधर सहायक खजांचीहाट थाना पुलिस ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन लेकर एक व्यक्ति आया था। उसे गाड़ी के कागजात के साथ आवेदन देने को कहा गया।