पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्वा कलियागंज पंचायत भवन में बुधवार को राशन कार्ड सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राशन कार्ड नाम में सुधार से संबंधित तीन आवेदन शिविर में लाभुकों ने जमा किया। बताते चले की पौठिया प्रखंड के तीन पंचायतों में क्रमशः कस्वा कलियागंज पंचायत भवन, गोरुखाल पंचायत तथा बुढनई पंचायत भवन में इस प्रकार की शिविर आयोजित की जानी है।जिन उपभोक्ताओं को राशनकार्ड में सुधार करवाना है अपने पंचायत से सम्पर्क करें।