दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।मध्य विद्यालय कमाती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गन्धर्वडांगा, कटहलबाड़ी, पदमपुर कन्या, बांसबारी, मिर्धनडांगी, मोहामारी, धनतोला, कूढ़ेली सहित प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत अन्य मतदान केंद्रों में विशेष शिविर के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन लिया गया। जो कोई भी इस अभियान से छूट गए हैं वह अपने बीएलओ से संपर्क करें।