बिहार राज्य के किशनगंज जिला से संदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मझिया जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लेकिन मरम्मती नहीं करवाया जा सका है। जिस कारण इस रास्ते पर उड़ रहे धूल और गड्ढे के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है। करीब 15 वर्ष पूर्व गांवों को शहर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण करवाया गया था। जिसके बाद लाखों की आबादी वाली गांवों का सीधा संपर्क शहर से हो पाया। कौआटोला, ऋषिटोला, कुमारटोला, वकीलपाड़ा, सतभिट्ठा, मुंशी टोला सहित अन्य गांवों के किसान अपने सामनों को लेकर व्यापार करने के लिए प्रतिदिन आते हैं। साथ ही इस इलाके में एक भी हाई स्कूल व कॉलेज नही होने के कारण इन जगहों के छात्र छात्राएं भी इन्हीं सड़कों से शहर पढ़ने के लिए आना जाना करते हैं।अब लोग सड़क की मरम्मती की मांग कर रहे हैं।