दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतला के लोग एक ऐसी समस्या से कई सालों से जूझ रहे हैं जिस पर कोई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन इस पर करी ध्यान नहीं दे पा रही है आपको बता दें कि हर बार की तरह एक बार फिर नेपाल से जंगली हाथियों का झुंड इंडिया में प्रवेश किया और धनतला के इलाकों में घुस गया देर रात को हातियां घुसने से गांव में अफरा-तफरी मच गई यही नहीं हर बार किसानों का फसल यह जंगली हाथी आ बरबाद कर देती है ऐसी समस्या से किसान बहुत समय से जूझ रहे हैं