*दिघलबैंक:-* प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित ई किसान भवन में रबी महाअभियान को लेकर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज उप परियोजना निदेशक प्रिय रंजन,सहायक निदेशक ओम प्रकाश आदित्य,सहायक तकनीकी प्रबंधक ननकेश कुमार,बीडीओ किशोर कुणाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर कृषि विभाग द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का जल जीवन हरियाली को अपनाते हुए बुके के जगह एक एक हरा पौधा देकर स्वागत किया गया।