दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पत्थरघट्टी पंचायत के ग्वालटोली गांव में कनकई नदी धार पर ग्रामीणों के सहयोग से बना चचरी पुल का काम पूरा हो गया। इसके साथ ही स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से फीता काटकर चचरी पुल का उद्घाटन किया। जिससे बाद लोगों ने मांग किया कि यह तत्काल के लिए चचरी पूल तो बन गया परंतु यहां जल्द से जल्द पक्की पुल का निर्माण हो।