बिहार राज्य के किशनगंज जिले से संवाददाता तपन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर का असर बता रहे हैं कि किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नारियलबारी गाँव मे पिछले 1 महीने से स्ट्रीट लाइट खराब थी। इस खबर को 24/09/2022 को मोबाइल वाणी पर संवाददाता तपन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के बाद खबर को रिकॉर्ड कराया गया था। जिसका शीर्षक था ''स्ट्रीट लाइट के अभाव में है ग्रामीण काफी परेशान"। इस खबर के प्रसारण के बाद खबर का असर ये हुआ कि स्ट्रीट लाइट को ठीक करा दिया गया है । स्ट्रीट लाइट को ठीक करा देने से ग्रामीण काफी खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।