किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलापदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अति कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के बीच टी एच आर अर्थात टेक होम राशन सामग्री का वितरण किया गया,वही ज्ञात हो कि PMMVY के जिला कार्यक्रम सहायक सुशील कुमार झा की देखरेख में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन का वितरण किया गया | साथ ही श्री सुशील कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया गया,जिसमे नियमित रूप से चावल-दाल और सोयाबीन के सही मात्रा पर भी ध्यान दिया गया | साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों का साफ-सफाई को भी लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया |