दिघलबैंक पंचायत के सम्मानित ग्रामवासियों को सूचित किया जाता हैं की दिनांक-19.10.2022, दिन- बुधवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा पंचायत भवन परिसर हरुवाडांगा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया हैं, जिसमें समस्त ग्रामवासी सादर आमंत्रित हैं।शिविर में लाभ...शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधारकार्ड निर्माण|,सभी वर्गों के लोगों के आधारकार्ड में मोबाईल लिंक कार्य।,इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में अकाउंट खोलने का कार्य।,सुकन्या योजना का अकाउंट खुलवाने का कार्य।,बीमा सम्बन्धित कार्यं । इत्यादि....