दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत हरवाडागा के निकट डायवर्जन में एक वाहन सड़क पर गड्ढा होने के कारण जा फंसा। बरसात के दिनों में डायवर्जन से पानी ऊपर से वह रहा था और वाहन सड़क को पार करते समय सड़क में ही फस गया। सड़क सही नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार होती है सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में यह समस्या उत्पन्न होती है जिस कारण से लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है आवागमन में यात्रियों को बड़ी समस्या होती है इस सड़क पर जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं