टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के लगभग आधा दर्जन गांव रेतुआ नदी के किनारे हैं। जब नदी का जलस्तर बढ़ता है तो गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है। जब जलस्तर घटता है तो नदी कटाव का डर ग्रामीणों को सताने लगता है।इस समय हवाकोल,खजूरवाड़ी,गढ़ीटोला,दर्जनटोला,लोधाबाड़ी,हाथीलदा,फुलवड़िया, धापरटोला, कोठीटोला, देवरी आदिवासी टोला,बभनगांवा तथा सुहिया गांव एवं राजस्व हाट के समीप रेतुआ नदी से हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।लोगों की मांग है कि इन स्थानों पर कटाव रोधी कार्य किया जाए।