पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। तेज बारिश व हवाओं के चलते धान की फसल खेतों में गिर गई है।लगातार बारिश से फसल बर्बाद होने लगी है। खेतों में पानी भर जाने से कीट के प्रकोप की आशंका बढ़ गई है। फसल गीली होने की वजह से इसके पूरी तरह खराब होने का भी अंदेशा है। फसल को देख किसानों को अच्छे उत्पादन की आस जगी थी। लगातार बारिश ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। लोगों की प्रशासन से मांग है किसानों को फसल क्षती का मुआवजा मिले।