किशनगंज जिले में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पोठिया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव के कारण बाजार आने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। नौकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या एक के रामगंज बेलवा मुख्य सड़क पर का जलजमा हो जाने से काफी परेशानी हो रही है।सड़क टूट जाने के कारण दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाया जाए।