किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क झारबाड़ी पासवान टोला आदिवासी टोला शीशाबाड़ी, हलीमनगर तथा डांगीबस्ती होते हुए किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित डांगीबस्ती बस स्टैंड को जोड़ने वाली लगभग चार किमी कच्ची सड़क इन दिनों काफी बदहाल है। वहीं सड़क बाढ़ की चपेटे में आने से जगह-जगह कटने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का पक्की करण हो।