किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुनकी मुशहारा के धपर टोला गाँव पिछले दो दशक से रेतुआ नदी के कटाव का शिकार है।शासन एवं प्रशासन मौन है, गाँव का अस्तित्व खतरे मे, महज 5-7 फिट की दूरी रह गया है ग्रामीण मुख्य सड़क, कटाव के कगार पर है ग्रामीणों की मांग है कि कटाव रोधी कार्य जल्द से जल्द किया जाए।