दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर मौसम का रुख बदला और प्रखंड क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवा बहने से दहिभात खास गांव में एक कच्चे घर पर पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हो गया। घर गिरने से घर के अंदर बैठी एक वृद्ध महिला घायल हो गई। जिसका इलाज जारी है। दहिभात पंचायत के वार्ड संख्या 9 खास गांव के कैसर आलम के घर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान कैसर आलम की मां को चोट लग गयी। घर के ऊपर पेड़ गिरने से कच्चा घर टूट गया है जबकि घर का टीना, अलमारी, सभी कच्ची दीवार सहित घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान उसी घर के बाहर के लोग भागकर अपनी अपनी जान बचाया। अब परिजनों का पंचायत से मुआवजे की मांग है।