दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत भारत नेपाल सीमा बॉर्डर पर SSB दिघलबैंक के BOP के जवानों ने एक तस्कर को को रंगे हाथ पकड़ा आपको बता दे भारत नेपाल सीमा बॉर्डर पर नेपाल का रहने वाला एक तस्कर इंडिया से बीड़ी और खैनी और अन्य तंबाकू के सामानों को भारी मात्रा में तस्करी कर नेपाल की ओर ले जा रहा था तभी भारत नेपाल सीमा बॉर्डर पर BOP के जवानों ने गिरफ्तार कर सारा सामान को जप्त किया साथ ही एक साइकिल को भी किया जाए