बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत लोहागढ़ा पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मुखिया ने छट घाट निर्माण कार्य का किया शिलान्यास आपको बता दे की पंचायत अंतर्गत छट वार्तियो को नहीं होने से सभी को समस्या का सामना करना पड़ता था लोगों को कभी दूरी तय करके घाट जाना पड़ता था इसी को देखते छट करते वालो के लिए छत घाट का निर्माण किया जा रहा है इस शिलान्यास में मुखिया कृष्ण कुमार के साथ सभी स्थानीय वार्ड सदस्य मौजूद थे