बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय टप्पू परिसर में शनिवार को किसान खुशियां फॉर्मर का दूसरे वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रखंड कृषि सलाहकर मनोज कुमार एवं स्थानीय उपमुखिया सहित कृषि विभाग के कर्मी शामिल हुए। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत प्रदान संस्था के सहयोग से करीब 500 महिला किसानों को मिलाकर दिघलबैंक में किसान उत्पाद संगठन (एफपीओ) बनाया गया है।