दिघलबैंक थाना पुलिस ने बुधवार शाम विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए दो शराबी और एक व्यक्ति के घर से एक लीटर देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार शाम अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र के फुटानीगंज हाट से नशे की हालत में मो. सद्दाम और मो. मनोव्वर दोनों साकिन सिंघीमारी मिल्लिक निवासी को हिरासत में लिया गया।