बहादुरगंज पोस्ट ऑफिस में यह तकरीबन 10 दिन से ऐसे ही नोटिस पे नोटिस लटकी है। सिर्फ डेट चेंज होता है सिस्टम नहीं। अधिकारी से अपील है उपभोक्ता को ज्यादा परेशान न करें बहुत दूर दराज से लोग पहुचते है जब इस तरह की नोटिस को देखते है तो निराश होकर लौटना होता है।