माननीय अध्यक्षा,जिला परिषद,किशनगंज,श्रीमती नुदरत महजबीं आज किशनगंज जिले को सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर गरीब किसानों को डीज़ल प्रदान करने के संबंध में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री जी को ज्ञापन सौंपी और खाद की कमी को लेकर डी.एम साहब को अवगत कराया।