बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर से कृष्णा कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनकी दीदी को टीबी हो गया है'और'इलाज का पूरा खर्च वो ही उठा रहे हैं।कृष्णा कुमार बताते हैं कि सरकार अगर पैसे देते भी है तो वह डॉक्टर रख लेते हैं फ्री में दवाई तक नहीं देते हैं।

दिल्ली से विकास मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि वे अपनी दादी जी का टीबी का इलाज बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के बिशनपुर गांव में रोसरा से इलाज कराया था। दो महीने की दवा ख़त्म हो गयी परन्तु दादी को दूसरी बार दवाइयां नहीं मिली है