हमारी श्रोता पूजा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वो खेले सब संग के कार्यक्रम सुन कर अपने बच्चे को समझाने का प्रयास करती हैं

बड़े हो कर जीवन में खुश, सफ़ल तथा समाज का ध्यान रखने वाले लोग वही होते है जो बचपन में भी अपने देखभालकर्ताओं का अधिक प्यार ,साथ और दिशानिर्देश पाते है। अनुशासन से सही तरीकों का उपयोग बच्चों को सशक्त महसूस करने और साथ ही अलग अलग रचनात्मक तरीकों से अपनी ख़ुद के बारे में सोचने और निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ावा देता है। फ़ोन पर नंबर 3 दबाए और हमें बताए कि आप किन तरीकों से बच्चों का हित ध्यान में रखते हुए उन्हें अनुशासित कर सकते है।

प्रिय देखभालकर्ता ,बच्चों को अपने लिए चुनाव करने के अवसर देना उनके विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। ऐसा करने से बच्चे का अपने लिए सोच और कुछ कर पाने का विश्वास बढ़ता है। फ़ोन पर नंबर तीन दबाएं और हमें बताएं कि आप चुनाव देने के अवसरों को अपने बच्चे के रोज़मर्रा के जीवन में किस प्रकार बढ़ावा दे सकते है?

Transcript Unavailable.

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग की कहानी पसंद आई। वो भी अपने बच्चे को पढ़ाई के वक़्त सीख देती है। इनका बच्चा ज़िद करता है तो वो कहानी के उपायों द्वारा ही समझाती है

हमारी श्रोता प्रियंका ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें खेले सब संग का कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। इससे उन्हें सीख मिलती है कि बच्चों के साथ गुस्सा में व्यवहार करने से कुछ नहीं मिलता बल्कि शांति से बात करने पर बच्चों के मन की बातों का पता चलता है

बिना किसी जल्दबाज़ी के सोच समझ कर और प्यार से ही बच्चे से बातचीत करने से बच्चे का आपमें विश्वास ,प्रेम बढ़ता है और साथ ही वे सुरक्षित भी महसूस करते हैं। साथियों कहानी को सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर...

Transcript Unavailable.

हमारी श्रोता नीमराना ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपने बच्चों की भावनाओं को समझने में बहुत आसानी हो रही है। यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है

एटीएस डॉल जीटावन से रिजवाला ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि खेले सब संग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को बहुत मदद मिल रही है। अभिभावक बच्चों की भावनाओं को पहचान रहे है तथा बच्चों को उनकी भावनाओं के उलझनों से निकालने व उन्हें समझने की सीख मिल रही है। ऐसे ही नए नए कार्यक्रम आते रहे। कहानी बहुत अच्छा है ,इसका समय भी बहुत अच्छा है