Transcript Unavailable.

न्यू सीमापुरी से फरज़ाना ,खेले सब संग के माध्यम से कहती है कि उनका बच्चा हुसैन को भी घबराहट महसूस होती है तो वो उसे समझाती है। तो उसे गिनती गिनवाती है ,अगर इससे कुछ नहीं होता है तो वो उसे लम्बी साँस लेने व छोड़ने को कहती है। ऐसे में बच्चा को अच्छा महसूस होता है। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समझाने में अच्छा लगता है।

हमारे श्रोता मोबिलेवानी के माध्यम से कह रहे है कि उन्हें खेले सब संग कार्यक्रम सुनके बहुत अच्छा लगता है

Transcript Unavailable.

हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कभी कभी उन्हें उनके बच्चों के भावनाओं को समझने में दिक्कत होती हैं

उज्मा खेलें सब संग के माध्यम से पूछ रहीं हैं, इनका पुत्र बहुत ही डरपोक होने के साथ साथ एजुकेशन में ध्यान नहीं देता है, इसके लिए ये क्या करें।

Transcript Unavailable.

शालीमार बाग से सरोज ने खेले सब संग के माध्यम से बताया कि उन्हें घर में कैसे बच्चे को सिखाना चाहिए ?इसकी जानकारी चाहिए

हमारी स्जरोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उनके बच्चे खेले सब संग कार्यक्रम के खेल बहुत मन लगाकर खेलते हैं

हमारी श्रोता ,खेले सब संग मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहती है कि वो अपने बेटे देव को घर पर रहकर कैसे पढ़ाए ?उसको समर्थन कैसे करे ?