राजस्थान राज्य के टोंक जिले से सोफिया नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि उनका बच्चा कुपोषित रहता था। अब वह अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखती हैं। 

राजस्थान राज्य के जिला टोंक से कविता यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा जी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया कि वे लगभग आठ माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बहुत अच्छा लगा इन्हे इससे कई जानकारियाँ मिली। निमोवाणी सुन कर इन्हे पता चला कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का स्तनपान कराना चाहिए एवं छह माह तक माँ के दूध के आलावा एक बून्द पानी भी नहीं देना चाहिए। इन्होने निमोवाणी सुन कर ही आँगनबाड़ी में जाकर बच्चे का टीकाकरण कराई है एवं पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चे का एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया और हर एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराती है ।इसके आलावा साफ़ सफाई रखती है और साबुन से हाथ भी धोती है। इतनी अच्छी जानकारी के लिए निमोवाणी का धन्यवाद करती है

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के हजियापुर जिला के शंकरपुर से शिव कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहती है कि आशा बहन के घर मीटिंग हुई थी उस मिटिन में उन्हें नीमो वाणी का नंबर मिला जिससे उन्हें निमोनिया की जानकारी मिली।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.