राजस्थान राज्य के टोंक ज़िले से मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया बता रही हैं की ये नीमो मोबाइल वाणी पिछले दो महीने से सुन रही हैं जहाँ इन्हें निमोनिया के उपचार , सुरक्षा और इससे बचाव की जानकारी मिलती है और इन्हें नीमो मोबाइल वाणी के बारे में राज कुमार दीदी के द्वारा पता चला जिसके लिए धन्यवाद।

राजस्थान राज्य के टोंक शहर से पिंकी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनकी तीन वर्ष की बेटी है जिसे बार बार निमोनिया हो जाता है .बार - बार डॉक्टर को दिखाना पड़ता है। एक बार ये आँगनबाड़ी की बैठक में शामिल हुई जिसमे निमोवाणी के बारे में जानकारी मिली ,जिसे इन्होने बार बार सुना और इन्हे निमोनिया की जानकारी अच्छी लगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद इन्होने सावधानी बरतना शुरू कर दिया।

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से नाजमीन नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि वह घर से लेकर अपने बच्चों को साफ़ सफाई से लेकर सतर्क रहती हैं।

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से सोफिया नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि उनका बच्चा कुपोषित रहता था। अब वह अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखती हैं। 

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से रुबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये सात माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बच्चों को ज़्यादा ध्यान देने लगी है। पहले जब बच्चे को खाँसी ,बुखार या जुकाम होता था तो घर पर ही दवा खिला देती थी, पर निमोवाणी सुनने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाकर ही उनका ईलाज कराती है।इन्हे निमोवाणी सुनना बहुत अच्छा लगता है।

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से प्रिया यादव नीमो वाणी के माध्यम से बता रही है कि नीमो वाणी से हाथ धोने और स्तनपान की जानकारी मिली और इस जानकारी को ये अपने समुदाय की महिलाओ को बताती है और निमोवाणी सुनाती है जिसका असर यह हुआ है किअब समुदाय की महिलाये साफ़ सफाई और स्तनपान पर ज़्यादा ध्यान देने लगी है।

राजस्थान राज्य के जिला टोंक से कविता यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा जी का साक्षत्कार किया जिसमे उन्होंने बताया कि वे लगभग आठ माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बहुत अच्छा लगा इन्हे इससे कई जानकारियाँ मिली। निमोवाणी सुन कर इन्हे पता चला कि बच्चे को जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का स्तनपान कराना चाहिए एवं छह माह तक माँ के दूध के आलावा एक बून्द पानी भी नहीं देना चाहिए। इन्होने निमोवाणी सुन कर ही आँगनबाड़ी में जाकर बच्चे का टीकाकरण कराई है एवं पंचायत के आँगनबाड़ी केंद्र में ही बच्चे का एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया और हर एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराती है ।इसके आलावा साफ़ सफाई रखती है और साबुन से हाथ भी धोती है। इतनी अच्छी जानकारी के लिए निमोवाणी का धन्यवाद करती है

राजस्थान राज्य के जिला के टोंक जिला से राजकुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि निमोवाणी सुन कर इनके जीवन में बहुत बदलाव आया है। इनका पूरा परिवार निमोवाणी की जानकारियां सुनते थे जिसका असर यह हुआ कि पहले जब इनके बच्चे बीमार पढ़ते थे तो उनका ईलाज परिवार वाले घर में करते थे पर निमोवाणी सुन कर अब ये अपने बच्चों का ईलाज करवाने के लिए अस्पताल ले जाते है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला बहराइच से चंद्रावती मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वह एएनएम है। वह कहती है कि जब से उन्हें नीमो वाणी कार्यक्रम सुनकर जानकारी प्राप्त हुई है तब से वह गाँव के महिलाओं को निमोनिया के लक्षणों के बारे में प्रचार प्रसार किया है। वही वह कहती है कि इन्हे इसकी जानकारी नहीं थी कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए लेकिन जब उन्होंने कार्यक्रम सुना तब इन्हे इसकी जानकारी हुई है। वह अब गर्भवती महिलाओं को तथा स्तनपान कर रही महिलाओं को कोरोना का टीका लगवा रही है।

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से मिर्ज़ा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगो में जागरूकता फ़ैल रही है। उन्होंने बताया कि पहले के समय में लोग अपने बच्चों की बीमारियों को नजरअंदाज करते थे। लेकिन इस कार्यक्रम के माध्यम से अब अपने बच्चों की हर बीमारियों को तुरंत डॉक्टर के पास इलाज करवाने के लिए लेकर जाते हैं।