Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के टॉट से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनी वर्मा बता रही हैं की प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के स्कूलों में परियोजना विश्वाश के द्वारा ग्लोबल हैंड वाश डे सप्ताह मनाया जा रहा है जहाँ इन्हें नीमो वाणी के बारे में जानकारी मिली तबसे लोगों को निमोनिआ के बारे में बता रही हैं और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने और बच्चो में अच्छी आदत डालने का प्रयास कर रही है

आशा देवी ने नीमो वाणी के माध्यम से बताया कि ग्लोबल हैंड वाश डे मनाया जा रहा है। जिसमे हैंड वाश क्या और बीमारी से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में बताया जा रहा है

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से नाजमीन नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि वह घर से लेकर अपने बच्चों को साफ़ सफाई से लेकर सतर्क रहती हैं।

राजस्थान राज्य के टोंक जिले से सोफिया नीमो वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि वह इस कार्यक्रम को आठ महीने से सुन रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनके जीवन में यह बदलाव आया कि उनका बच्चा कुपोषित रहता था। अब वह अपने बच्चे का पूरा ध्यान रखती हैं। 

महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे घर घर जाकर लोगो को निमोनिया की जानकारी देती है। खाँसी और पसली दिखना निमोनिया के लक्षण है। लोगो को बताती है की स्वास्थ्य केंद्र जाकर निमोनिया की जाँच कराये पर लोगो का कहना है कि हमलोग यही दिखा लेंगे पर सरकारी अस्पताल नहीं जायेंगे। कभी कभी एएनम दीदी के पास भी दवाइयाँ नहीं रहती है

राजस्थान राज्य के टोंक जिला से रुबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि ये सात माह से निमोवाणी सुन रही है। निमोवाणी सुन कर बच्चों को ज़्यादा ध्यान देने लगी है। पहले जब बच्चे को खाँसी ,बुखार या जुकाम होता था तो घर पर ही दवा खिला देती थी, पर निमोवाणी सुनने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाकर ही उनका ईलाज कराती है।इन्हे निमोवाणी सुनना बहुत अच्छा लगता है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के बहराइच से अस्तुर दिवेदी मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर मृत्युंजय पाठक जी जो चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत है उन से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नीमो वाणी के द्वारा हम समाज के हर वर्ग के व्यक्तियों को निमोनिया से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां उपलब्ध कराते है जो उनके विचार से एक अच्छा कार्य है। जब कोई व्यक्ति नीमो वाणी पर कॉल करता है तो उसे निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण निमोनिया से बचाव निमोनिया किस हद तक बीमार कर सकता है ये सारी बातें बतायी जाती है। उन्हों ने बताया की निमोनिया के रोकथाम के लिए निमोनिया से बच्चों की मृत्यु दर कम हो उसके प्रयास के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक निमोनिया स्किल लैब की स्थापना की गयी है ,जिसमे स्वास्थ्य विभाग के फिल्ड लेबर वर्कर जिनमें आशा ,एएनएम इन्हे निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर निमोनिया का चिन्हितकरण करना एवं प्राथमिक उपचार देते हुए सही अस्पताल भेजने के लिए सलाह देने जैसी बातें उनको सिखायी जाती है। इसके पश्चात फिल्ड लेवल पर जो वर्कर काम करते है उनके कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है और वह निमोनिया के मामलों को गंभीर होने से पहले पकड़ कर अस्पताल में उपचार हेतु भेज देते है जिससे निमोनिया की संख्या में कमी आती है।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Sept. 23, 2021, 11 a.m. | Tags: pneumo