राजस्थान राज्य के टोंक जिला से तुलसी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह छह महीने से नीमोवाणी सुन रही है। उन्हें कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। नीमोवाणी से उन्हें बचाव, रोकथाम तथा उपचार के बारे में सीखने को मिलता है। वह कहती है कि निमोनिया से बचाव के लिए मां का पीला, गाढ़ा दूध, 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध तथा छह महीने के बाद ऊपरी आहार लेना चाहिए। इसके रोकथाम के लिए हाथ धोना चाहिए तथा टीकाकरण लगाना और वायु प्रदुषण से बचाव करना चाहिए।