हमारे श्रोता गोविन्द ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते है कि पेड़ पौधो को नष्ट नहीं करना चाहिए। जहाँ टोटी खुले रहते है उसको बंद कर के उसका सही से उपयोग करना चाहिए

मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कृति जो रास्ता स्कूल में पढ़ती है वे कहती हैं कि पेपर का इस्तेमाल कई चीजों में कर सकते हैं जैसे- खिलौने बनाने में बैग बनाने में

ब्रिनेष कुमार मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम कहते हैं कि पेड़ों को काटना नहीं चाहिए इससे पक्षियों का घर ख़राब हो जाता है

रास्ता सेंटर से राहुल मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि यह कार्यक्रम हर वृहस्पतवार को चेंज हो जाता है। साथ ही कहते हैं कि कोरोना से बचने के लिए हांथो में सैनिटाइजर अवश्य लगाएं

मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कार्तिक कुमार वे रास्ता स्कूल में पढ़ते है वे कहते हैं कि कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगा इस कार्यक्रम के बारे में ओरो को भी बताना चाहते हैं

रास्ता सेंटर से अनिफ मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहते हैं कि इन्हे कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। कार्यक्रम में पुराने गतो का इस्तेमाल कर नए चीजे बनाने के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही पेड़ पौधों को भी बचाया जा सकता है

सर्फाबाद गांव से कृष्णा ,मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कहानी में पेड़ों के बारे बताया गया ,उन्हें कहानी पसंद आई। पेड़ हमें ऑक्सीजन प्रदान करता है। साथ ही फ़ल भी प्रदान करते है। पेड़ पर्यावरण को साफ़ रखने के साथ साथ पर्यावरण को ख़ूबसूरत बनाता है।

सेक्टर-73 से कामना कुमारी मेरा प्लान्ट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहती हैं कि पानी को अधिक बरबाद नहीं करना चाहिए, पानी को बचा कर रखना चाहिए, यदि पानी का इस्तेमाल करते हैं तो पूरा करना चाहिए

हमारे श्रोता विजल मेरा प्लेनेट मेरा घर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पानी बचाने के लिए घर के पीछे खाली मैदान में वाटर हार्वेस्टिंग करना चाहिए और घर में नल को कभी भी खोल के नहीं रखना चाहिए।

बरोला से किरपा मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से बताया रही हैं कि हमें पानी को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए ,बल्कि पानी को ढक कर रखना चाहिए। जहाँ गढ्डों में पानी भरा हुआ है उसे मिट्टी से ढक देना चाहिए। जिससे बीमारी ना फैले।