हमारी एक श्रोता पीहू कुमारी रास्ता स्कूल में पढ़ती हैं वे मेरा प्लांट मेरा घर कार्यक्रम के माध्यम से कहती हैं कि इन्हे कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम से कई चीजों के बारे में सिखने को मिलता है। साथ ही यह भी कहती हैं कि जब बारिश होती है तो खुले मैदान में एक बाल्टी रख देना चाहिए ,छत के कोने जहाँ से पानी निचे गिरता है वहां भी एक बाल्टी रख देना चाहिए, इससे पानी को हम बचा सकते हैं और जब भी टंकी भरे पानी का इस्तेमाल करते हैं तो टंकी को अच्छे से बंद कर देना चाहिए इससे पानी बर्बाद नहीं होता है।