पिछले सप्ताह में वार्ड 123 में समुदाय के साथ पानी और पानी से सम्बंधित आपदा पर चर्चा हुई, उसी विषय को देखते हुए जल विभाग ने बीसलपुर पाइपलाइन पर होने वाले काम के बारे में सन्देश साँझा किया है, इस में उन्होंने ने बीसलपुर पाइपलाइन डलने में होने वाली विलंबता के बारे में चर्च की ह। साथियो आप से निवेदन है की पानी की कमी आने से पहले ही आस पास के वाटर बॉक्स में टैंकर की सुविधा के लिए पहल करे और पानी का सदुपयोग करे।