झारखण्ड राज्य के रांची जिला के बुढ़मू लोकसभा चुनाव को लेकर बुढ़मू थाना मोड़ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पदाधिकारीयों के साथ बुढ़मू पुलिस ने वाहनों में ले जा रहे सामनों की जांच की। वही वाहन का डिक्की सहित में जा रहे लोगों का बैग की जांच की गई।वाहन चेकिंग अभियान में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा एवं बुढ़मू प्रखंड विकास पदाधिकारी व बुढमू पुलिस बल के जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान आगे भी चलाया जाएगा।

बुढ़मू : लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बाईक से एसएसबी के टीम ने खलारी पुलिस उपाधीक्षक रामनारायण चौधरी एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार व पुलिस बल के जवानों के साथ कोठा, सुमो, महुआखुरा, सारले एवं केरेडारी, हजारीबाग के बॉर्डर के समीप डमारू के आसपास के जंगलों में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। एवं छापामारी किया गया। सर्च आभियान में बुढ़मू पुलिस बल के जवान शामिल थे।

आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर बुढ़मू थाना परिसर में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के द्वारा आर्म्स लाइसेंस धारकों का लाइसेंस सत्यापन किया जा रहा है, एवं हथियार को जमा लिया जा रहा है। बुढ़मू के पदाधिकारी ने बताया कि शेष बचे सभी लाइसेंस धारकों से अनुरोध है कि 30.03. 24 को अपना लाइसेंस का सत्यापन करवा लें , और अपना लाइसेंस थाना या पुलिस केंद्र में जमा कर दें।

बुढ़मू थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्षों से लूट कांड में फरार चल रहे वारंटी जलेंदर गंझू(35) वर्ष को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वारंटी जलेंदर गंझू बुढ़मू थाना क्षेत्र के उलातू गांव के रहने वाला है। बुढ़मू पुलिस फरार वारंटी जलेंदर की काफी दिनों से तलास कर रही थी। बुढ़मू पुलिस गिरफ्तार कर जलेंदर गंझू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रंगो के त्यौहार होली को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। होली के दिन हुड़दंग करने या शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिलेगा। सुरक्षा के मद्देनजर रांची के चप्पे चप्पे पर 1500 जवानो को तैनात किया है। इसके अलावा शहर में 40 बाइको में 80 पुलिस पदाधिकारी गश्त करेंगे।_**_रंगो के त्यौहार होली को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। होली के दिन हुड़दंग करने या शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिलेगा। सुरक्षा के मद्देनजर रांची के चप्पे चप्पे पर 1500 जवानो को तैनात किया है। इसके अलावा शहर में 40 बाइको में 80 पुलिस पदाधिकारी गश्त करेंगे।_

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के ओझासाडम पंचायत के करम्बा गांव मे अवैध देशी शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा। जानकारी के अनुसार लगभग 100 किलो अवैध जावा महुआ को किया गया नष्ट। इस दौरान शराब निर्माण मे लगी सभी भट्टियों को भी तोड़ा गया। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के नेतृत्व में चलाये गए, इस अभियान मे बुढ़मू थाना के एसआई आशीष रंजन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की अवैध शराब निर्माण की सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की सूचना पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा। उन्होंने कहा की इस प्रकार का शराब जानलेवा होता है, होली मे माफियाओ द्वारा देशी नकली शराब बनाकर बाजार मे धड़ल्ले से बेचा जाता है,जिसकी सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई की गई, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो मुझे दे, मैं कार्रवाई करूंगा। बताते चले की पुलिस की टीम छापेमारी करने गई तो, पुलिस को देखकर अवैध शराब बना रहे कारोबारी भाग निकले।

Transcript Unavailable.

रांची : शहीद भगत सिंह की प्रतिमा नहीं लगाने पर आत्महत्या की धमकी देने वाले युवक उत्तम यादव को राॅंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने 23 मार्च को फांसी लगाने की बात कही थी। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।