बुढ़मू थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्षों से लूट कांड में फरार चल रहे वारंटी जलेंदर गंझू(35) वर्ष को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वारंटी जलेंदर गंझू बुढ़मू थाना क्षेत्र के उलातू गांव के रहने वाला है। बुढ़मू पुलिस फरार वारंटी जलेंदर की काफी दिनों से तलास कर रही थी। बुढ़मू पुलिस गिरफ्तार कर जलेंदर गंझू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Transcript Unavailable.

रांची : राजधानी राँची में बीच बाजार में जमीन कारोबारी की हत्या,पत्नी के साथ ईद की खरीदारी करने पहुँचे थे,इसी दौरान गोली मारी गई …

संवाददाता सुशांत पाठक पलामू जिले के पड़वा स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में शुक्रवार सुबह लूट की घटना हुई। बैंक खुलते ही लुटेरों ने नगदी की लूटपाट की। करीब 5.60 लाख रुपए लूटे जाने के सूचना मिली है। अपराधियों की संख्या चार बताई गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद से बैंक एवं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस संबंध में बैंक मैनेजर अभिषेक तिवारी ने बताया कि चार की संख्या में आए लुटेरों ने पड़वा की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा के खुलते ही अंदर घुस गए और कर्मियों को बंधक बना लिया। जिस समय घटना हुई उसे वक्त बैंक में चार कर्मचारी थे। सभी को एक कमरे में बंद करने के बाद लुटेरों ने करीब 5.60 लाख रुपए बैंक से लूटे और फरार हो गये।घटना की पुष्टि करते हुए जिले की एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि सूचना मिली है। पड़वा से सटे सभी थाना को अलर्ट किया गया है। अपराधियों के भागने वाले रास्ते में विशेष छानबीन तेज की गई है। इधर जानकारी मिली है कि लूटपाट के बाद अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के सारे पार्ट्स नोच डालें हैं और वीडियो स्टोर करने वाला डीवीआर साथ ले गए हैं। ऐसे में लुटेरों की पहचान मुश्किल हो रही है बैंक से सटे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बुढ़मू : एसएसपी रांची को गुप्त सूचना मिली थी की प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के लोग अपने दस्ते के साथ बुढ़मू और ठाकुरगांव इलाके में कई उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए पहुँचा हैं। एसएसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना पुलिस एवं एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ,सीरम जंगल से प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी दस्ते के एक उग्रवादी सिरम निवशी दिलेश्वर गंझु (25)वर्ष को गिरफ्तार करने मे सफल हुए, इस दौरान दो अन्य भागने मे सफल रहे। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने बताया की छापेमारी के दौरान चोरी के अपाचे बाईक मे सवार तीन उग्रवादी पुलिस को देख भागने लगे जिसे पीछा कर एक उग्रवादी को धर दबोच गया, वहीं दो अन्य जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले, अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर खबर लिखें जाने तक छापेमारी अभियान जारी था.उग्रवादी के साथ चोरी का एक अपाचे बाईक बरामद की गई है। छापेमारी मे खलारी डीएसपी आर एन चौधरी, बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार सहित थाना के जवान शामिल थे।

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के क्रांति चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान ठाकुरगांव पुलिस ने एक चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी गूटवाटोली निवासी थाना रातू जिला रांची के संजय उरांव (30) वर्षीय है, जिसे पकड़ा गया है। ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनित कुमार ने बताया की वाहन चेकिंग के दौरान उक्त युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। जांच में पाया गया बाईक टीवीएस, अपाची 160 गाड़ी संख्या JH02BE-1284 चोरी की है। वही गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया की गाड़ी को बड़कागांव से एक होटल से चोरी किया है। और बताया कि इसे गेसवे में एक आदमी के पास 12000 रूपये में बेचने जा रहा है। उसने पुलिस को एक सहयोगी का नाम भी बताया, जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर छापा मारी की जा रही है। वही चोरी की बाइक पकड़े जाने के आरोप में आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए ठाकुरगांव थाना कांड सं० 14/24 दिनांक 16. 03.24 धारा 414/34 भा0द 0 वि0 के प्राथमिक अभियुक्त संजय उरांव, गूटवाटोली निवासी , थाना रातू जिला रांची को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के जिपुवा ग्राम अंतर्गत ढीपना चौक के पास छापामारी कर अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जिपुवा बलबल मार्ग से कुछ ट्रैक्टर अवैध कोयला लेकर निकलने वाली है। जिसके आधार पर एक टीम गठित की गई और छापेमारी किया गया इस दौरान अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मुरपा पंचायत के मनसिंघा ग्राम निवासी उमेश यादव एवं जिपुवा ग्राम निवासी मिथिलेश कुमार यादव शामिल हैं। जप्त किए गए ट्रैक्टर में करीब 2 टन अवैध कोयला लगा लदा हुआ है। इधर थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए लोगों को न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय मुरपा पुलिस विकेट के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पारसनाथ प्रसाद समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा में 11 मार्च को तीन मंदिरों में हुए प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले का उद्भेदन करते हुए बुढ़मू पुलिस ने घटना के पांच दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी युवक का नाम गंदुरा गंझू (42) वर्ष है,और वह मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के हरहू गांव का रहने वाला है। पुलिस के समक्ष अपना बयान देते हुए उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। पैसे की लालच में दिया घटना को अंजाम आरोपी युवक गंदूरा शुरू से ही असामाजिक प्रवृति का होने के कारण उसके परिजन भी उससे काफी परेशान रहते थे। मंदिरो से पैसे चुराने ,पैसा चुनने जैसी आदत उसकी शुरू से ही है। गंजा व शराब का आदी होकर गंदुरा मंदिर मंदिर घूमकर मंदिरो में चढ़ाए पैसे चुनना व पैसे चुराने की प्रवृति ने ही आज उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। और 11 मार्च को भी उसने गंजा के नशे में पैसा चुनने के मकसद से उमेडंडा मंदिर पहुंचा। परंतु पैसा नही मिलने से अक्रोशित गंदुरा भगवान पर ही अपनी भड़ास निकालते हुए एक - एक कर तीन मंदिर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर चलते बना। जहां मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था। और लोगों ने आठ घंटे तक बुढ़मू ,रांची मुख्य पथ को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।

Transcript Unavailable.

रांची// बेड़ो बाजार टांड सब्जी मंडी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना, पुलिस जुटी जाँच में।