22 नवंबर चतरा लोकसभा क्षेत्र के मनिका विधानसभा से एक प्रोग्राम से लौटते समय बेहद संवेदनशील तुंबा गड़ा के पास सड़क हादसे में घायल युवक को देखते ही एमपी कालीचरण सिंह ने अपनी गाड़ी रोक दी। घायल व्यक्ति को सड़क किनारे सहारा देकर इलाज के लिए भेजा। सांसद कालीचरण सिंह के इस तरह सहयोग से उसे बेसहारा युवक की जान बच गई। एक सांसद के तौर पर उन्होंने इंसानियत का जो परिचय दिया उसकी खूब तारीफ हो रही है। हालांकि मेंबर ऑफ पार्लियामेंट चुने जाने से पहले भी उनके कई काम चतरा के इतिहास में दर्ज है। मजबूर, बेसहारा लोगों का साथ देना उनकी नीति रही है। ठंड के मौसम में खासकर उनकी मदद से बच्चों बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े बंट जाते रहे हैं। जिनकी चर्चा आज भी दूध दराज के गांव में जारी है