मैक्लुस्कीगंज 9 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - सम्मान समारोह में खिलाड़ियों संग अतिथि व संघ के पदाधिकारी. गुलमोहर परिसर मैक्लुस्कीगंज में झारखंड वॉलीबॉल संघ ने समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सीआईएसएफ समादेष्टा श्री हरेंद्र नारायण व वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर किया गया. समादेष्टा श्री हरेंद्र नारायण ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रशिक्षक अमरजीत सिंह खरे व विश्वजीत नंदी के नेतृत्व में गुवाहाटी नेशनल की क्वार्टर फाइनलिस्ट झारखंड वॉलीबॉल टीम तथा अपने यूनिट (सीआईएसएफ)अखिल भारतीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक पर कब्जा जमाया. वहीं दिनांक 26 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक नागपुर में खेले गए अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 30 वर्षों के इंतज़ार को खत्म करते हुए सीआईएसएफ की वॉलीबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर न सिर्फ सीआईएसफ बल्कि झारखंड का नाम रौशन कर गौरान्वित किया. उधर संघ के सचिव शेखर बोस ने कहा कि झारखंड वॉलीबॉल की टीम एक सशक्त टीम बनाकर उभरी है, जिसका श्रेय अहम योगदान देने वाले सीआईएसएफ के कमांडेंट व प्रशिक्षकों को दिया. इस अवसर पर वॉलीबॉल संघ के शेखर बोस, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, वरीय उपाध्यक्ष किरण थाम्पकिंसन, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष उत्तम राज, संजय कुमार, संजय कुमार ठाकुर, अजय झा उपस्थित थे. खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों की सूची. कप्तान रजत, दिलशिन, (प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) एल्विन, अविनाश, नाजिम, जेनिफर, विग्नेश, मनीष, संदीप, मणि, अंकित, सौरव, कलई, संदीप गाड़ी, सागर, दिवाकर और रजत कुमार.